सीतापुर/अनिल उपाध्याय : लंबित मामलों के निराकरण के लिए सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डाँगी एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मोबाईल एवं बाइक चोरी के दो अलग मामलो में एक अपचारी बालक समेत दो चोर एवं तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के मामलों में अपचारी बालक के पास से एक नग मोबाईल जब्त किया है। जिसे उसने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान घर से चुराया था। वही दूसरे चोर के पास से एक नग प्लेटिना बाइक जब्त किया है।गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम रजपुरी निवासी 22 वर्षीय संजीव खलखो आ रामदेव राम खलखो चोरी की प्लेटिना बाइक क्र CG 15 DN 3177 रखा था। जिसका उपयोग वह घूमने फिरने में किया करता था। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने उसे बाइक समेत धर दबोचा और बाइक जब्त करते हुए उसके विरुद्ध धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
चोरी के दूसरे मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक को मोबाईल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। जिसे उसने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान घर से चुराया था। इस मामले में पुलिस ने मोबाईल जब्त करते हुए धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थायी वारंटियों को भी दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
चोरी समेत लंबे समय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रूपेश नारंग, सउनि शिवचरण साहू, प्रआ नंदकुमार प्रजापति, कृष्णानंद सिंह, गौटिया राम, आ पंकज देवांगन, एहसान फिरदौसी, नगर सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय थे।