Big Breaking : सूरजपुर,बलरामपुर में स्कूली छात्र-छात्राएं कोविड पॉजिटिव, 14 दिनों के लिए स्कूल बंद करने का आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की वजह से 18 महीनों से बंद स्कूलों को 2 अगस्त से खोल दिया गया है। वहीं लंबे समय से बंद स्कूल खुलने के बाद कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं। पहले कोरबा जिले में मोहल्ला क्लास के 10 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बलरामपुर में 22 छात्रों का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसमे से 1 छात्र संक्रमित पाया गया है।

इसी बीच सूरजपुर जिले में भी स्कूली छात्र-छात्राओं के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड के 3 स्टूडेंट् कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें कक्षा दसवीं का एक छात्र और 12वीं की दो छात्राएं शामिल है।

इधर छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने बाद सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर संबंधित स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।