छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक आंदोलन के दौरान भाजपा के एक पूर्व मंत्री और संगठन के नेता आपस मे ही भीड़ गए। इन दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ी की दोनों एक दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर एक दूसरे को मारने और देख लेने की धमकी देने लगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीते सोमवार को छत्तीसगढ़ में चल रही खाद की कमी को लेकर भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से पूरे प्रदेश में आंदोलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान बेमेतरा में चल रहे आंदोलन में युवा मोर्चा के कुछ लोगों और अपने समर्थकों को न बुलाने के चलते पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भाजपा के जिला मंत्री को इसका कारण पूछने लगे, जिसपर जिला मंत्री दीवान भड़क उठे।
इसके बाद भाजपा के पूर्व मंत्री और जिला संगठन मंत्री के बीच तू-तू मैं-मैं इतनी बढ़ी की दोनो एक दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। नौबत हाथापाई तक की आ गई। दीवान और उनके समर्थक बघेल की तरफ हाथापाई करने बढ़ने लगे। जिसके बाद दयालदास बघेल के समर्थको ने उन्हें समझाया और उन्हें गाड़ी में बिठाकर धरना स्थल से रवाना किया।
कांग्रेस के बाद बीजेपी में बवाल
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस में भी सियासी हलचल तब तेज हो गई, जब पार्टी के ही एक विधायक बृहस्पति सिंह ने सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया। इसके बाद विधायकों की एक बैठक भी हुई। हालांकि बीते रविवार से शुरू हुआ ये बवाल सोमवार शाम तक थमता नजर आया। इस बीच बेमेतरा में बीजेपी के नेताओं के आपस में भिड़ने का वीडियो भी वायरल हो गया।