सरगुजाः सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को मिला निःशुल्क साइकिल..

सरगुजा जिले के सीतापुर में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा नवमी के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल बांटे गए। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष शैलेष बाबा ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया।

उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम सरस्वती इसलिए रखा गया क्योंकि स्कूल शिक्षा का मंदिर है और माँ सरस्वती को शिक्षा एवं ज्ञान की आराध्य देवी माना गया है। आप सभी साइकिल के माध्यम से समय पर स्कूल पहुँचकर शिक्षा और ज्ञान अर्जित करते हुए सरस्वती बनकर अपना और अपने परिवार सहित समाज का नाम रोशन कर सके। इसलिए इस योजना का नाम सरस्वती रखा गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही तरक्की और उन्नति का सशक्त माध्यम है इसलिए आप सभी खूब मन लगाकर पढ़े और अपना लक्ष्य हासिल कर कामयाब बने।इस अवसर पर सरस्वती साइकिल योजना के तहत 224 साइकिल का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति की सभापति श्रीमती स्नेहा सिंह विधायक प्रतिनिधि संदीप गुप्ता अरुण गुप्ता पार्षद अनिता पैंकरा अफरोज इराकी प्राचार्य जे एल सिदार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।