जापान सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों को रवानगी से एक हफ्ते पहले प्रतिदिन कोविड-19 जांच कराने और पहुंचने के बाद तीन दिन तक किसी अन्य देश के किसी भी व्यक्ति से मेलजोल नहीं करने को कहा है। जिससे भारतीय ओलंपिक संघ में काफी नाराज है। ये सख्त नियम उन 11 देशों के सभी खिलाड़ी, कोच व सहयोगी स्टाफ के लिए लगाए गए हैं। जहां कोरोना संक्रमण के के अलग-अलग वेरियंट सामने आए है। इन देशों में भारत भी शामिल हैं। भारतीय ओलंपिक संघ ने इसकी काफी कड़ी आलोचना की है और इसे अनुचित और भेदभावपूर्ण व्यवहार बताया। भारत को ग्रुप-एक में अफगानिस्तान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है और इन देशों पर जापान सरकार ने कड़े नियम लगाए हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता ने संयुक्त बयान में नए नियमों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को खेल गांव में अपनी स्पर्धा से केवल पांच दिन पहले ही प्रवेश दिया जाएगा। अब तीन दिन का समय खराब होगा। यह ऐसा समय होता है जिसमें खिलाड़ियों को अपनी फार्म के शीर्ष पर पहुंचने की जरूरत होती है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनुचित है। इन तीन दिनों में खिलाड़ी अपना नाश्ता, लंच आर डिनर वगैरह कब और कहां करेंगे क्योंकि हर कोई खेल गांव के फूड हाल में खाना लेता है जहां सभी खिलाड़ी और अन्य राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों (एनओसी) के अधिकारी हमेशा मौजूद रहते हैं।