मध्यप्रदेश के छतरपुर में सिलेंडर फटने के हादसे से हड़कंप मच गया। शहर के छत्रसाल चौराहा पर बुधवार को मिठाई दुकान कारखाने में रेगुलेटर चालू कर गैस भट्टी में पाइप बदलने के दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना में 5 सिलेंडर फटने के धमाके से शहर दहल गया। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
आग पर जल्द काबू न होने से धीरे-धीरे मिठाई दुकान के साथ ही निजी दंत क्लीनिक के साथ आसपास की दुकानों में आग फैल गई। साथ ही एक-एक कर पांच गैस सिलेंडर फटने से पूरा शहर दहल गया। जिसमें सबसे अधिक नुकसान दंत क्लीनिक संचालक का हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार छत्रसाल चौराहा स्थित कृष्णा गोटीराम स्वीट्स के देवेंद्र सैनी सहित दो कारीगर एक गैस भट्टी पर और दूसरी पर छन्नूलाल पाल अपने साथी कारीगर के साथ मिठाइयां बना रहे थे। इस दौरान स्वरूप गैस एजेंसी का कर्मचारी लोडर वाहन से गैस के दो भरे सिलेंडर लेकर कारखाने पहुंचा और उतार कर कारीगरों को दिए। इसके बाद गैस एजेंसी का कर्मचारी दुकान संचालक योगेश अग्रवाल से रुपए लेने चाला गया। इसी बीच दुकान के कर्मचारी देवेंद्र सैनी ने एक सिलेंडर में रेगुलेटर फिट करते हुए चालू किया और जलती गैस भट्टी के पास रखे दूसरे चूल्हे में फिट करने लगा। गैस का प्रेशर अधिक होने के कारण पाइप हाथ से फिसल गया और जलती गैस भट्टी की ओर चला गया। जलती भट्टी पर गैस पड़ते ही आग की लपटें निकली और पास में रखे घी, तेल सहित प्लास्टिक सामग्री में आग लग गई।
दो गैस भटि्टयों पर काम कर रहे चार कारीगरों ने इसे बुझाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। इसके बाद गांधी आश्रम वाले रोड पर कार्य कर रहे चारों कारीगर सहित तीन अंदर की दुकान में लड्डू बना रहे कर्मचारी पीछे के गेट से भाग खड़े हुए। वहीं गैस एजेंसी का कर्मचारी और कृष्णा गोटीराम स्वीट्स संचालक योगेश अग्रवाल आगे के गेट से अपनी जान बचाकर भागे। कुछ समय तक तो इन लोगों ने दुकान में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर जब सफल नहीं हुए तो प्रतिष्ठान से दूर जाकर खड़े हो गए। इसी बीच पहला गैस सिलेंडर फटने का धमाका हुआ और धीरे-धीरे आसपास की दुकानों में आग फैलना शुरू हो गई।
पांचवें गैस सिलेंडर के फटने के बाद छतरपुर नगर पालिका की 4 फायर ब्रिगेड में से एक मौके पर पहुंची। इसका 5 मिनट में ही पानी खत्म हो गया। इस दौरान 20 मिनट तक पुलिस, प्रशासन और आम लोग आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करते रहे। 20 मिनट के बाद दोपहर 12 बजे गढ़ीमलहरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और उसने आधे से अधिक आग पर काबू पा लिया। इसके बाद सटई नगर परिषद और नौगांव नौगांव नगर पालिका की फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची और पूरी तरह से आग को काबू में कर लिया गया।
आगजनी के दौरान डॉ ब्रजेंद्र दुबे के क्लीनिक पर कार्य करने वाली युवती बबली ऊपरी मंजिल पर फंस गई। दंत क्लीनिक पर डॉक्टर का इंतजार कर रहे 6 मरीज को आगजनी शुरू होते भी वहां से निकल गए, पर यह युवती वहीं पर फंस गई। यह युवती अपनी जान बचाने के लिए पहली मंजिल को कूदने वाली थी, पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सहारा देकर नीचे उतार लिया।
मिष्ठान दुकान में आग लगने के 15 मिनट बाद पहला सिलेंडर फटा, पर इसमें कम गैस होने से आवाज दूर तक नहीं गई। इसके दूसरा सिलेंडर फटा और जोरदार धमाका हुआ। बाद में तीसरा सिलेंडर फटा, आवाज दूर तक नहीं गई। इसी बीच आग दुकान के बाहर तक फैल गई। इसके बाद एक-एक कर कारखाने के बाहर गैस से भरे पड़े सिलेंडरों में 20 मिनट के अंदर दो धमाके हुए। जिसमें से अंतिम धमाका 11.50 मिनट पर हुआ। इन पांच सिलेंडरों में से दूसरे और आखिरी सिलेंडर का धमाका सबसे अधिक था। जिससे पूरा छत्रसाल चौराहा दहल गया।
मिठाई दुकान की भट्टी से आग के दौरान स्वरूप गैस एजेंसी का वाहन सिलेंडरों से भरा बाहर खड़ा था। वाहन को देख लोगों ने उसे वहां से तुरंत जाने को कहा, पर वाहन का सैल्फ खराब होने के कारण जा नहीं पा रहा था। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वाहन को धक्का देकर स्टार्ट कराया और मौके से भगाया। यदि प्रत्यक्षदर्शी इस वाहन को धक्का देकर मौके से नहीं भगाते तो इस कॉम्प्लेक्स की दुकानों के साथ ही बीएसएनएल और डाक विभाग का कार्यालय चपेट में आ जाता।
मिष्ठान कारखाना के बाजू में मौजूद ओम साईं मेडिकल स्टोर संचालक श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि इस कारखाने में कई बार गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग चुकी है। प्रत्येक बार छोटी-मोटी आग लगने से संभल गई। पर इस बार गैस की आग से बड़ा रूप ले लिया और आगजनी की बड़ी घटना हो गई। श्रीकांत ने बताया कि दंत क्लीनिक संचालक डॉ ब्रजेंद्र दुबे को पिछले एक सप्ताह से कॉल कर उनसे इस कारखाने का दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की बात कही, पर वे नहीं माने और आज यह घटना हो गई।