Nokia ने चीन कंपनी Oppo पर पेटेंट उल्लंघन मामले को लेकर मुकदमा किया है। बता दें कि Nokia के पास कई सारे पेटेंट है। Nokia ने पेटेंट इस्तेमाल के लिए अन्य कंपनियों को एक लाइसेंस जारी करती है। साल 2018 में Nokia ने पेटेंट इस्तेमाल को लेकर oppo को एक लाइसेंस जारी किया था। जिस लाइसेंस के तहत Oppo कंपनी Nokia के पेटेंट का इस्तेमाल कर सकता था। हालांकि इसकी एक सीमित अवधि थी।
Oppo ने लाइसेंस को बिना रिन्यू कराए। लाइसेंस की वैध अवधि खत्म होने के बाद भी Nokia के पेटेंट का इस्तेमाल जारी रखा। इसी को लेकर Nokia की तरफ से Oppo के खिलाफ चार देशों भारत, इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी में मुकदमा दाखिल किया है। रिपोर्ट की मानें, तो Oppo की तरफ से लगातार मनमनी की जा रही थी। Nokia की तरफ से लाइसेंस को नये टर्म और कंडीशन के साथ Oppo को रिन्यू करने को कहा था। लेकिन Oppo ने Nokia के नये टर्म और कंडीशन को मानने से इनकार कर दिया। लेकिन इसके बावजूद पेटेंट का इस्तेमाल जारी रखा, पेटेंट उल्लंघन मानते हुए Nokia ने Oppo के खिलाफ केस दर्ज कराया है।