मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर सियासी गलियारें में हलचल पैदा कर दी है..दरअसल मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बड़ा बयान दिया है..जिसमें वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिकाऊ कहते नजर आ रहे है..
बता दे कि हाल ही के दिनों में ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री बनाये गए है..और पहले सिंधिया की गिनती मध्यप्रदेश कांग्रेस में एक कद्दावर नेता के रूप में होती थी..लेकिन सिंधिया अब भाजपा में है..और देश के विमानन मंत्री है..ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बिकाऊ की संज्ञा दी है..
दरअसल मुख्यमंत्री बघेल आज नागपुर में पत्रकारों से बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा कर रहे थे..तभी उन्होंने कहा कि..केंद्र सरकार सभी शासकीय संस्थाओं का निजीकरण कर रही है..जिससे बेरोजगारी कम नही बल्कि बढ़ेगी..उन्होंने उदाहरण स्वरूप में केंद्रीय मंत्री सिंधिया का नाम लेते हुए कहा..की एयर इंडिया बिकाऊ है..और एयर इंडिया को बेचने का जिम्मा सिंधिया जी के पास है..तो हुए न दोनों बिकाऊ!..