मध्यप्रदेश के ग्वालियर से मानवता को शर्मसार करन वाला मामला समाने आया है। जहां 20 साल की नवविवाहिता को 50 हजार रुपए के लिए उसके ससुराल वाले ने मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। वहीं इस घटना से पहले उसके पति ने रुपयों की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट भी की थी। घटना सोमवार देर रात शहर के न्यू कॉलोनी नंबर एक हजीरा की है। 40 फीसदी झुलस के चुकी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां पुलिस ने पीड़िता के बयान पर के आधार पर उसके पति, सास और ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है।
हजीरा की न्यू कॉलोनी नंबर-1 निवासी पूर्वा तोमर (20) की शादी साल 2019 में सर्वेश तोमर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज कम लाने को लेकर पति सर्वेश उर्फ दीपू तोमर, सास माया देवी, ससुर रविन्द्र उर्फ गुडडू तोमर और ननद संगीता और दिव्या परेशान करने लगे। दो साल बाद भी ससुराल पक्ष की मांग बंद नहीं हुई। एक दिन पहले पति सर्वेश ने मायके से 50 हजार रुपए लाने की मांग की। पूर्वा ने समझाया कि उसके परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि वह उसे 50 हजार रुपए दे सकें। इस पर पति ने मारपीट की।
सोमवार रात 1 बजे सास-ससुर और ननद ने उसे रात को ही मायके से 50 हजार रुपए लाने को कहा। जिस पर पूर्वा ने मायके से रुपए लाने से इनकार कर दिया। इस बात से ससुराल वाले बौखला गए। पति ने पीटा और पास ही खड़ी सास और ननद ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह जलने लगी। उसका शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाई। तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी गई। पूर्वा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने पति, सास-ससुर, दो ननद पर दहेज प्रताड़ना व हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है।