अम्बिकपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य न्याय के लिए दरदर भटक रहे पीड़ितों को निःशुल्क और त्वरित न्याय दिलाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के निपटारे का वैकल्पिक माध्यम है। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी अन्य अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए।
इस दौरान पंचम सत्र एवं जिलान्यायधीश ओम प्रकाश जायसवाल ने बताया कि इस लोक अदालत का हाईब्रीड लोकअदालत नाम रखा गया है। जिसमें लंबित 2482 प्रकरण रखे गए है। साथ 600 विचारधीन मामले है। इसमें दोनों पक्षकारों द्वारा प्रकरण निपटारे में मुख्य भुमिका रहेगी। वहीं जिलान्यायधीश ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रकरण निपटारे के लिए पक्षकार फिजिकल और वर्चुअल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्जकर करा सकते है।