सरगुज़ा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे कोविड वैक्सीन लगाने की प्रकिया पर गंभीर सवाल उठने लगे है… रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाने पहुंचने वाले लोगो को भी बैंरग लौटना पड रहा है.. ऐसा ही मामला अम्बिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ केन्द्र मे सामने आय़ा है.. जहां रोजाना की तरह आज भी अपने नंबर पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगो को बैरंग वापस जाना पडा…
अम्बिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ केन्द्र की बदइंतजामी की वजह से वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर सवाल उठने लगे है.. लोग वैक्सीन का डोज लगवाने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर इस केन्द्र तक पहुंच रहे हैं… लेकिन वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण इनको बैरंग लौटना पड रह है.. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केवल नवापारा शहरी स्वास्थ केन्द्र से वैक्सीन लगवाने गए 20 से अधिक लोगो को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पडा.. इन्ही लोगो मे शहर के सत्तीपारा इलाके के रहने वाले नीरज मिश्रा और उनकी पत्नी भी शामिल है.. दरअसल नीरज मिश्रा को 6 जुलाई को कोविड का टीका लगना था.. जिन्हे आज टीका खत्म हो जाने के कारण नहीं लग पाया.. लेकिन इन लोगो मे शामिल अर्चना शर्मा का अपाईमेंट 2 जुलाई का था.. जो रोज वैक्सीन लगवाने तो आती है.. पर बिना वैक्सीनेशन के वापस चली जाती हैं.. कमोवेश यही हाल शहर के विजय कुमार नाम के सख्स का है जिनको भी 6 तारीख को टीका लगनी थी। लेकिन वैक्सीन खत्म होने कारण टीकाकरण केंद्र से बैरंग लौटना पड़ा।
वैक्सीनेशन को लेकर रोज स्वास्थ केन्द्र मे भटकने वाले लोगो की परेशानी के बीच स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी डाक्टर ने अपने हिसाब से जवाब दिया.. उनके मुताबिक वैक्सीन का आनलाईन रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल मे दो प्रकार से होता है.. जिसमे एक सैड्यूल अपाईमेंट और दूसरा आनस्पाट अपाईमेंट… ऐसे मे अगर सैड्यूल अपार्टमेंट के पहले आनस्पाट अपाईमेंट वाला व्यक्ति पहुंच गया.. तो पहले उसको टीका लग जाएगा… खैर डाक्टर साहब ने नियम कायदे का हवाला दे कर अपना पलडा झाड लिया..
डाक्टर साहब ने अपने जवाब मे नियम कायदे का हवाला देकर वैक्सीन लगवाने गए लोगो को बैरंग घर भेज दिया… लेकिन अगर सिस्टम ऐसा है.. तो फिर इसमे बदलाव की जरूरत है.. क्योकि कई दिन पहले ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगो को केवल इसलिए टीका नहीं लग पा रहा है क्योकिं आनस्पाट रजिस्ट्रेशन वाला उनसे पहले पहुंच गया… मतलब वैक्सीनेशन प्रोग्राम मे सैड्यूल रजिस्ट्रेशन का कोई मतलब नहीं है… और मतलब नहीं तो सैड्यूल रजिस्ट्रेशन के आप्शन को क्लोज करके केवल आन स्पाट रजिस्ट्रेशन ही कराया जाना चाहिए.. नहीं तो लोग ऐसे ही ठगे जाएगें….