दिन दहाडे चोरी की घटना : एक लाख से अधिक के गहने और नगदी पार

  • स्कूली छात्र के सामने घर में घुसे चोर
  • एक लाख से ज्यादा के नगदी व गहनें पार

अम्बिकापुर 

नगर के प्रतापपुर नाका स्थित एक मकान मेें दिन – दहाडे दो अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए एक लाख से ज्यादा की नगदी व जेवरात पार कर दिया । घटना के वक्त घर में 6 साल का बालक मौजूद था । पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध  दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर नाका निवासी अर्चना कुशवाहा पति चंदन कुशवाहा 30 वर्ष सीतापुर मे मितानिन कार्यक्रम में जिला समन्वयक के पद पर पदस्थ है।  5 अक्टुबर को वह सीतापुर गई थी । पति चंदन बिलासपुर गया हुआ था । उसी दिन उसका 6 साल का पुत्र अनमोल दोपहर को स्कूल से आकर दरवाजा खोला । कुछ देर बाद दो अज्ञात युवक उसके घर पहुंचे और बच्चें से उसके माता पिता के बारे में पूछा । बच्चें द्वारा यह बताने कि उसके माता पिता घर में  नही है। चोरों ने घर की तलासी लेनी शुरू कर दी । अज्ञात चोरो ने घर से एक लेपटाॅप , एक सोने की चेन , दो जोडी कान का टप्स , तीन नग नाक की नथिया , एक मोबाईल सेट ,6नग कंगन व 15 हजार रूपये नगद पार कर दिया । शाम कंो 4 बजे जब अर्चना कुशवाहा घर पहुंची तो सारा सामान बिखरा पड़ा था । पुत्र अनमोल द्वारा पूरी बात अपनी मां को बताने के बाद कोतवाली में इसकी सूचना दी गई । पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 453 , 380 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया  है।