सरगुजा जिले के पुलिस की कप्तानी सम्भालते ही नशे के कारोबारियों पर नए एसपी नें हमला बोल दिया है। जिसकी शुरूवात लखनपुर थाना क्षेत्र से हुई है.नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनपुर पुलिस नें एक गाजा तस्कर सहित अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है..
दरअसल लखनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लखनपुर का रहनें वाला राजनारायण के पास करीब 3 किलो गांजा व 6 लीटर अंग्रेजी शराब बिक्री करनें के लिए रखा हुआ है. जिसपर तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी के पास से नशे के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल पुलिस नें आरोपी के खिलाफ 20 बी एन.डी.पी.एस एक्ट एवं 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है. इस कार्यवाही में प्रभारी उप निरी. शिशिरकांत सिंह, उप निरी. सुरेश चंद मिंज, सउनि आसन राम यादव प्रआर दिलबोधन सिंह पोर्ते प्रधान आर0 इन्द्रदेव भगत आर० दशरथ राजवाडे,विवेक सिंह, दिलसुख भुनेश्वर लकडा विजय सिंह,शिषनाथ श्याम, इन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, महिला आरक्षक शहनाज परवीन ज्योति कुजूर एवं अन्य सक्रिय रहे ।