रायपुर..स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा अपने ही सरकार के फैसले को लेकर दिए गए बयान के बाद..सियासी गलियारे में एकबार फिर से हलचल तेज हो गई है..यही नही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए..ट्वीट किया है..की भूपेश बघेल जी की अनुभवहीनता और आत्ममुग्धता का विरोध तो अब सरकार के ही मंत्री कर रहे है!..
दरअसल हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने को लेकर उद्योग विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे..मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में निजी अस्पताल खोलने वाले संस्थानों को अनुदान देने की मंशा जाहिर की थी..इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि..ग्रामीणों को गांव में ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हो पाएगी..जिसके बाद कल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के उक्त फैसले को लेकर बयान दिया है..जिसमे उनका कहना है कि..सरकार निजी अस्पतालों को अनुदान देने के बजाय ग्रामीण क्षेत्रो में मौजूद सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं का विस्तार किया जाए..स्वास्थ्य मंत्री निजी क्षेत्रों में अनुदान देने के मुख्यमंत्री के फैसले से सहमत नही है..
वही स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है!..