अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. ऑनलाइन परीक्षा होने के बावजूद महाविद्यालयीन छात्रों से ली गई परीक्षा शुल्क की वापसी की माँग करते हुए अभाविप ने कुलसचिव के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में अभाविप के नगर अध्यक्ष किशन उपाध्याय ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा होने के बावजूद महाविद्यालय द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क ली गई है जो न्यायसंगत नही है। उन्होंने कहा कि अगर महाविद्यालय परीक्षा शुल्क ले रही है तो प्रबंधन को कोविड-19 का पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराए साथ ही उसके संकलन की भी व्यवस्था कराये।
अभाविप ने कहा कि छात्रों से लिये गये परीक्षा शुल्क के संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए और छात्रों को शुल्क वापस कर देना चाहिए। अगर प्रबंधन इसे गंभीरता से नही लेता है तो अभाविप आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर मंत्री संकेत गुप्ता एवं महाविद्यालय प्रमुख हरीश अनवर उपस्थित थे।