रायपुर… अगर आप आज के दिन यात्रा कर रहे हैं अथवा खुले मैदान, खेत में काम करने की सोच रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बरसात की आशंका जताई है। भारी वर्षा का क्षेत्र बिलासपुर और सरगुजा संभाग बताया जा रहा है। वहीं एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी हुई है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया- चक्रीय चक्रवाती घेरा गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास में बना हुआ है। इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक स्थित है। एक द्रोणिका पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, निम्न दाब का केंद्र, झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसकी वजह से अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग रहने की और संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। लेकिन, 10 जिलों में चेतावनी का स्तर मध्यम है। यहां बिजली गिरने की संभावना दूसरे जिलों से कहीं अधिक है। इन जिलों में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा शामिल हैं।