सुकमा। गिरफ़्तार कोरोना संक्रमित नक्सली सोबराय की मौत हो गयी है। सोबराय को तेलंगाना के वारंगल में गिरफ़्तार किया गया था। ये नक्सलियों के कम्युनिकेशन विंग का चीफ था। बस्तर आईजी पी०सुंदरराज ने की नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत की पुष्टी की है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली सोबराय इलाज कराने तेलंगाना के वारंगल पहुंचा था। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में सोबराय ने कई अहम खुलासे किए हैं।
सोबराय ने कई नक्सली नेताओं के नाम का भी खुलासा किया जो कोरोना से पीड़ित हैं। सोबराय के मुताबिक कटम सुदर्शन ऊर्फ आनंद, थिपिरी तिरुपति ऊर्फ चेतन, यापा नारायण ऊर्फ हरि भूषण, कट्टा रामचंद्र रेड्डी ऊर्फ विकल्प भी कोरोना से पीड़ित है। देवेंद्र रेड्डी, मुचाकी उंगल उर्फ सुधाकर, कोडी मंजूला उर्फ निर्मला, पुसम पद्मा और ककरला सुनीता भी कोरोना संक्रमित हैं।