अम्बिकापुर। सरगुज़ा में लगभग 45 दिन बाद लॉकडाउन खुलने के बाद गांव और शहर में चहल-पहल शुरू हो गयी है। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में दुकानें खुलने की वजह से भीड़भाड़ की स्थिति भी बन रही है। कोरोना केस भी लगातार कम हो रहे हैं। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग करने की अपील की है। जिससे फ़िर से कोरोना का प्रसार न हो।
बुधवार को जिलेभर से 101 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इनमें अम्बिकापुर से 39, बतौली 3, लखनपुर 5, लुंड्रा 25, मैनपाट 12, सीतापुर 8, उदयपुर 9 शामिल है। वहीं 250 मरीज़ कोरोना से स्वस्थ्य हुए। बुधवार को एक कि मौत हुई है।
सरगुज़ा जिले में वर्तमान में 1490 एक्टिव केस है। अब तक 30198 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वहीं गांव-गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।