सूरजपुर। ओड़गी ब्लॉक के ग्राम धड़सेड़ी में शनिवार को मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं धसकने से 3 मजदूर दब गए। 14 घंटे के रेस्क्यू के बाद आज एक मजदूर के शव को बाहर निकाल लिया गया है। जिसे पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं 2 अन्य मजदूरों का शव अभी भी कुएं की मिट्टी में दबा हुआ है। जेसीबी मशीन से रेस्क्यू जारी है।
घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा सहित जिला पंचायत सीईओ राहुल देव मौक़े पर मौजूद हैं। वहीं देर रात केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की, और रेस्क्यू का जायजा लिया।
रातभर के रेस्क्यू के बाद नानसाय नाम के मजदूर का शव बाहर निकाला गया है। बाकी दो शवों को बाहर निकालने रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि और कुछ घंटों का समय लग सकता है।