फ़टाफ़ट डेस्क..छत्तीसगढ़ के सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के द्वारा एक युवक को तमाचा मारने का मामला इतना तूल पकड़ा..की राज्य सरकार की किरकिरी हो गई..और आनन फानन में सरकार ने आईएएस रणवीर शर्मा को मंत्रालय वापस बुला लिया..जिसके बाद सूरजपुर जिले से ही दो वीडियो और वायरल हुए..जिसमे एसडीएम और टीआई भी लोगो को पीटते देखे गए..वही शोसल मीडिया में अब मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत रॉय का वीडियो वायरल हुआ है.. जिसमे वे एक व्यापारी को चाटा मारते दिखाई दे रही है..हालांकि उक्त वीडियो की पुष्टि फ़टाफ़ट न्यूज डॉट कॉम नही करता!..
वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉक डाउन लगाया गया है..ऐसे में लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासनिक और पुलिस का अमला सड़को पर है..और पुर जोर कोशिशें की जा रही है..की कोरोना के बढ़ते रफ्तार को कम किया जा सके..लेकिन इसी बीच अधिकारी तैश में आकर आमलोगों को तमाचा जड़ दे रहे है..
मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से वायरल हो रहे इस वीडियो पर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक शिवराज सरकार की प्रतिक्रिया सामने नही आ पाई है..लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को मसला बनाकर सरकार को घेरने के मूड में जरूर दिखाई दे रही है! .