रामानुजगंज
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरो व कर्मचारियो ंके साथ आए दिन दुव्र्यवहार होने के विरोध में आज स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक व कर्मचारी धरने पर बैठ गये । दो दिन पूर्व अस्पताल में तीन वर्षीय बच्ची की मौत के बाद डा. के साथ हुए दुव्र्यवहार का विरोध करते हुए आज एमरजेंसी सेवा को छोड़ सभी कार्यो का बहिष्कार कर दिया गया । डाक्टरो व कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप दोषी पर कार्यवाई की मांग की है। चिकित्सको ने कहा कि 17 सितंबर को अस्पताल मे लायी गई बच्ची की स्थिति गंभीर थी । जिसका यथासंभव ईलाज डा रमेश कुमार द्वारा किया गया था । स्थिति नाजुक होने पर बच्ची की मौत हो गई थी ।डाक्टरो ने आरोप लगाया कि वहां उपस्थित पूर्व पार्षद प्रमोद कश्यप , दीपक गुप्ता , राजेन्द्र प्रसाद एवं सरफराज अनवर द्वारा डाक्टर के साथ गाली गलौज व धमकी दी गई। धरने पर बैठे चिकित्सक व कर्मचारियो ने एसडीएम को सौपे ज्ञापन मे कहा कि अगर दोषियों पर कार्यवाई नहीं होती है तो उनका शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रहेगा ।