अम्बिकापुर। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों तथा लॉकडाउन नियमों का राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
एसडीएम प्रदीप साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई को अम्बिकापुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भिट्ठीकला, हर्राटिकरा, सांडबार, थोर, लक्ष्मीपुर, सकालो, खैरबार, केदारपुर, नर्मदापारा, परसा, फतेहपुर तथा लोधिमा में विवाह कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत भिट्ठी कला में 1 हजार रुपये का जुर्माना लाग्या गया तथा शेष विवाह कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की समझाईश दी गई।
दरिमा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़िकला, महेशपुर, कतकालो, कंठी, कुबेरपुर, सोहगा, सखौली, सोनबरसा, टपरकेला, बरगई तथा रकेली में विवाह कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत पोड़िकला तथा महेशपुर में 1-1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा शेष विवाह कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की समझाईश दी गई। लुण्ड्रा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उदारी तथा चलगली में विवाह कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत उदारी में 2 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा शेष विवाह कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की समझाईश दी गई। इसके साथ ही कार्यक्रम आयोजन में अधिक लोगों को शामिल नही करने की समझाईश दी गई।
इसी प्रकार दरिमा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करजी तथा सोहगा चौक में कोविड नियमों का पालन नही करने तथा बिना मास्क के अनावश्यक घूमने वालो पर तहसीलदार दरिमा भूषण सिंह मण्डावी तथा नायब तहसीलदार दरिमा संजीत कुमार पाण्डेय द्वारा 8 मई को चालानी कार्यवाही किया गया। राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा 3 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसी तरह एक अन्य प्रकरण में बिना पिट पास के अवैध गिट्टी परिवहन करते एक हाइवा जप्त कर नायब तहसीलदार संजीत पाण्डेय द्वारा कारवाही कर थाना के सुपुर्दगी में दिया गया।