अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. शुक्रवार को नगर के मध्य में मुख्य मार्ग के करीब चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए वर के पिता रुपन दास पर साढे तीन हजार का फाइन किया। इसके साथ ही
लाकडाउन नियमों के उल्लंघन करते पाए जाने पर एफआईआर की चेतावनी भी दी।
एक मोहल्ले में कार्यवाही के बाद पुलिस और राजस्व अमला उदयपुर के बैगापारा में एक शादी समारोह में दबिश दी तथा यहाँ पर भी समझाईश देते हुए फाइन काटा गया। मौके पर मौजूद लोगों को एसडीएम अनिकेत साहू, एसडीओपी चंचल तिवारी और तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने महामारी से बचने के लिए लाकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी।
प्रशासन के द्वारा प्रत्येक पंचायत से विवाह, दशगात्र व भीडभाड़ में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम कोटवार सरपंच सचिव व पटवारियों के माध्यम से एकत्रित कर ली गई है, उसी के आधार पर इस तरह की कार्यवाही की जा रही हैं।