सरगुज़ा : पिकअप की ठोकर से हाईटेंशन पोल टूटकर गिरा… इलाक़े की बत्ती हुई गुल… जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान, तो मंत्री ने की ये पहल

अम्बिकापुर..(बतौली/अनिल सोनी).. बीती रात बतौली-बगीचा रोड पर तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने विद्युत खंभे को ठोकर मार दी। हादसे में पिकअप पलट गया और टक्कर से 11 हज़ार केवी पोल खंभा भी टूटकर गिर गया। इससे बतौली सहित आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। लोगों को रातभर अँधेरे में रहना पड़ा।

पोल टूटने की सूचना के 15 घंटे बाद भी विभाग का कोई कर्मचारी विद्युत ठीक करने नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी खाद्य मंत्री व स्थानीय विधायक अमरजीत भगत को लगी तो उन्होंने तत्काल कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जेनरेटर सुविधा उपलब्ध कराया।

img 20210504 wa00631107111220913020736

मंत्री के कार्यकर्ताओं द्वारा पिकअप वाहन में जेनरेटर लोड कर विद्युत प्रभावित गांव में ले जाया गया और पानी उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देश दिया है। वहीं आमजनों ने मंत्री का आभार प्रकट किया।