महासमुंद। जिले को वायरोलॉजी लैब की सौगात मिली है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लैब का वर्चुअल शुभारंभ किया। स्थानीय स्तर पर मंत्री के शुभारंभ के बाद संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने लैब का विधिवत शुभारंभ किया।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के फंड से जिले में वायरोलॉजी लैब बनाया गया है। वायरोलॉजी लैब
एम्स से अनुमति के बाद शुरू किया गया। अब जिले में ही आरटीपीसीआर जांच होगा। प्रतिदिन 300 से 500 जांच का लक्ष्य रखा गया। आने वाले समय में लक्ष्य बढ़ाया जाएगा।
आगामी समय में महासमुंद के साथ-साथ गरियाबंद और बलौदाबाजार को भी लैब की सुविधा मिलेगी। शुभारंभ समय में कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, और मेडिकल कॉलेज के डीन पीके निगम सहित लैब के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।