लॉकडाउन पर सूरजपुर पुलिस की सख़्ती… बिना काम के सड़कों पर घुमने वाले 1270 लोगों पर हुई कार्रवाई

सूरजपुर। जिले में शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है। दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं। हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही लगातार की जा रही है तथा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उन पर भी कार्यवाही की गई।

picsart 04 20 0460331641314503416

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले की पुलिस व प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है। जिन लोगों ने लाॅकडाउन के नियमों का पालन न करते हुए बिना किसी काम के वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने पिछले 6 दिनों में ऐसे ही 1270 लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए 2 लाख 96 हजार 6 सौ रूपये का समन शुल्क लिया है। वहीं बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के विरूद्व भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।

img 20210420 wa00617189519363452620711

सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके पालन में जिले की पुलिस लगातार डटी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस संकट आपदा काल में सभी को जागरूक रहने की जरूरत है, जीवन की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। इस महामारी को देखते हुए घर से बाहर न निकले, जरूरी काम से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।

img 20210420 wa00606964432076519717774