एकबार फिर उठी..विशेषज्ञ चिकित्सक की मांग..CM के नाम धीरज ने सौंपा ज्ञापन..पहले बेहतर थी व्यवस्था!..

बलरामपुर..जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रिक्त पद पर अविलम्ब नवीन पदस्थापना करने के लिए आज राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने कलेक्टर श्याम धावड़े को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है..

Random Image

दरअसल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तो हो रहा है..लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त है..जिसके चलते क्षेत्र की महिलाओं को सम्भाग मुख्यालय अम्बिकापुर के निजी तथा सरकारी अस्पताल पर निर्भर होना पड़ता है..खासकर प्रसव के समय मे महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..

वही इससे पूर्व जिला अस्पताल में तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ रहे एस हरीश की पत्नी भाग्यलक्ष्मी स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर जिला अस्पताल में पदस्थ थी..और उनके कार्यकाल में जिला अस्पताल में महिलाओं का प्रसव किया जाता था..यहाँ जिला अस्पताल ने डॉक्टर भाग्यलक्ष्मी के कार्यकाल में ऑपरेशन से भी प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी..लेकिन अब स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने से एकबार फिर स्थिति जस की तस हो गई है..और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव ने जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पदस्थापना की मांग की है!..