अम्बिकापुर : रिंग रोड पर खड़े 8 ट्रकों पर हुई कार्रवाई…

अम्बिकापुर। शहर की रिंग रोड अवारा पशुओं के साथ बेपरवाह ट्रक मालिको के लिए महफूज ठिकाना बन गया है। रिंग रोड मे बेतरतीब खडे ट्रक और मालवाहक वर्षो से कई दुर्घटनाओ के कारण बन चुके हैं.. लेकिन अम्बिकापुर पुलिस हर बार मौन दर्शक के रूप मे व्यवहार करती आई है। ऐसे में देर में ही सही एक बार सरगुजा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ऐसे बेतरतीब वाहनो पर कार्यवाही करने का मन बनाया और रिंग रोड के ऊपर खड़े जानलेवा ट्रको पर कार्यवाही करके खूब वाहवाही लूटी है।

जानकारी के मुताबिक रिंग रोड में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण बदनाम सरगुजा पुलिस ने कोतवाली थाना स्टाफ की मदद से आज शहर में ऐसे आठ ट्रको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 283 के तहत कार्यवाही की है। जो रिंग रोड पर खडे होकर किसी हादसे को आमंत्रण दे रहे थे। नगर पुलिस अधीक्षक की माने तो ये कार्यवाही केवल एक दिन नहीं चलेगी। ये तो ऐसे मोटर मालिको के लिए संकेत है, जो रिंग रोड मे वाहन को खडा करवाते हैं।

इतना ही नही नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये कार्यवाही यातायात पुलिस की ओर से लगातार जारी रहेगी.. तो देखते है साहब के दावे मे कितना दम है।