रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कोरोना का विस्तार हो रहा है। देशभर में हम 6वें पायदान पर पहुंच गए है। आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल-कॉलेज बंद किया जाएगा। दुर्ग और रायपुर जिले के लिए चीफ सेकेट्री समीक्षा बैठक करंगे।
“प्रदेश में कोरोना का दूसरे दौर का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है, हमलोग देश में छठे स्थान पर आ गये हैं, ये चिंता का विषय है, आज मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच निर्देश दिया गया है कि स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्र जो खुल रहे थे, उसे तत्काल बंद किया जायेगा। साथ चीफ सिकरेट्री को निर्देशित किया गया है कि वो कलेक्टरों के साथ बैठक कर कोरोना के मद्देनजर और होली के संदर्भ में विस्तृत गाइडलाईन जारी करेंगे”
रविंद्र चौबे, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन