सरगुज़ा : फ़िर सुर्खियों में BEO… शिक्षिका से की अभद्रता.. DEO से शिकायत… जानिए पूरा मामला

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला के उदयपुर ब्लाक स्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का दफ्तर हमेशा सुर्खियो मे बना रहता है। एक बार फिर इस दफ्तर मे पदस्थ बीईओ साहब चर्चा मे आ गए हैं। दरअसल विकासखण्ड के कोटरबेडा प्राथमिक शाला मे पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी दीपिका पैकरा का आऱोप है कि बीते 22 फरवरी को अपने लोन प्रकरण के संबध मे उदयपुर के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गई थी।

लेकिन बीईओ साहब के नहीं होने के काऱण वो अपने प्रकरण को कार्यालय मे ही जमा करके आ गई थी। जिसके बाद वो दोबारा जब 26 फरवरी को बीईओ साहब की मौजूदगी मे उनके दफ्तर मे गई तो पहले तो बीईओ साहब ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। बाद मे जब शाम होते देख शिक्षिका दोबारा दफ्तर के भीतर घुसी।

तो शिक्षिका का ये आऱोप है कि बीईओ साहब ने उन्हे दुत्कार के बाहर निकाल दिया। फिलहाल शिक्षिका ने मामले की शिकायत अम्बिकापुर स्थित डीईओ कार्यालय मे जिला शिक्षा अधिकारी से की थी। जिसके संबध मे आज वो अपना पक्ष रखने डीईओ कार्यालय पंहुची थी और जिला शिक्षा अधिकारी से अभद्रता करने वाले बीईओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।