अम्बिकापुर। शहर में मोटरसाइकिल चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिनपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार कोशिश रही है। इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी सहित आठ मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की बीते कई दिनों से शहर में बाइक चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है। बीते साल भर में गांधीनगर थाना क्षेत्र से ही 22 मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने मुखबिरों का जाल बिछाकर रखा था। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति प्रेमा कॉलोनी में रहते हैं जिनके पास कई मोटरसाइकिल हैं। जिन्हें वे बेचने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेमानगर कॉलोनी से दो युवकों को गिरफ्तार कर.. उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी जिसका नाम अपनेजर जो प्रेमा कॉलोनी निवासी व दूसरा आरोपी राहुल जो सासाराम का रहने वाला है। इनके द्वारा रात में घरों से बाहर खड़ी गाड़ियों वह गांधीनगर थाना क्षेत्र के अजिरमा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खड़ी गाड़ियों को चुराया जाता था।
दोनों आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक स्कूटी सहित आठ मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का, स०उ०नि नवल किशोर दुबे, रविन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अनिल सोनवानी, प्र०आर० शत्रुधन सिह, आरक्षक सुरज राय, किशोर तिवारी, उमा शकर साह, निलेन्द, अमृत सिंह, राकेश यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुरेश गुप्ता, रवि शंकर भगत, संजय कुजुर, सनिक, अनिल साहु, सक्रिय रहे।