नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेनें अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकनेर, सीकर, चुरू, हिसार, डेगाना, बाडमेर, पालनपुर आदि रेल रूटों पर संचालित होंगी. इनकी शुरूआत 1 से 5 मार्च से होकर अलग-अलग निर्धारित शेड्यूल के तहत होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 07.15 बजे रवाना होकर 10.10 बजे जयपुर पहुंचगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साखुन, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, ढिंडा, आसलपुर जोबनेर, वोबास, धानक्या व कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 19.00 बजे रवाना होकर 23.20 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, बिन्दायका, धानक्या, श्योसिंहपुरा, वोबास, आसलपुर जोबनेर, ढिंडा, हिरनोदा, फुलेरा, नरैना, साखुन, गहलोता, तिलोनिया, किशनगढ व मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
प्रवक्ता के मुताबिक गाडी सं 09603, जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 11.25 बजे रवाना होकर 14.00 बजे सीकर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी सं. 09604, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छः दिन (रविवार को छोड़कर) 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक सीकर से 14.30 बजे रवाना 17.05 बजे जयपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमूं सामौद, लोहार वाड़ा, गोविन्दगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, सोंथलिया, बावडी ठिकरिया, पलसाना, रानोली, शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं, गाडी संख्या 04839, जोधपुर-बाडमेर (Jodhpur-Badmer) प्रतिदिन स्पेशल 03 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से 13.50 बजे रवाना होकर 18.20 बजे बाडमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04840, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 04 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बाडमेर से 04.50 बजे रवाना होकर 09.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सतलाना, दुदिया, दुढाडा, मियोंका बाड़ा, अजीत, समदड़ी, पारलू, जानियाना, बालोतरा, खेड टेम्पल, तिलवाड़ा, गोले, भीमरवाई, बायतू, बनिया सांडा धोरा, कवास व उतरलाई स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 04891, डेगाना-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक डेगाना से 12.35 बजे रवाना होकर 21.25 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04892, हिसार-डेगाना प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 03 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 06.30 बजे रवाना होकर 14.20 बजे डेगाना पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में कुचामन सिटी, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा, लोहा, रतनगढ, मोलिसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, सूरतपुरा, झुम्पा, सिवानी व चड़ोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 04898, हिसार-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 02.50 बजे रवाना होकर 09.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में चडोद, सिवानी, सादुलपुर, डोकवा, हडयाल, दुधवाखारा, सिरसला, आसलू, चूरू, देपालसर, जुहारपुरा, श्रीमकड़ीनाथ नगर, मोलीसर, रतनगढ, पायली, राजलदेसर, परसनेऊ, शीतलनगर, बिग्गा बास रामसरा, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ, बेनीसर, सूडसर, बेलासर, नापासर एवं गाढवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार (Bikaner-Hisar) प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 18.30 बजे रवाना होकर 00.50 बजे हिसार पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, झुम्पा, सिवानी व चडोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 10.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे चूरू पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.25 बजे रवाना होकर 17.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाडी संख्या 04851, मेडता रोड-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक मेडता रोड से 07.20 बजे रवाना होकर 11.50 बजे रतनगढ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रतनगढ से 17.25 बजे रवाना होकर 22.30 बजे मेडता रोड पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में खेडुली, रेन, जालसू, जालसू नानक, डेगाना, किरोदा, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा व लोहा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 04849, रतनगढ-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक रतनगढ से 12.00 बजे रवाना होकर 13.05 बजे चूरू पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.50 बजे रवाना होकर 15.00 बजे रतनगढ पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं, गाडी संख्या 04862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.40 बजे रवाना होकर 18.10 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 18.45 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर, रशीदपुरा खोरी, सीकर, गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावडी ठिकरिया, सोंथानिया, रींगस, छोटा गुढा, गोविन्दगढ मलिकपुर, लोहारवाडा, चैमू सामोद, भाटों की गली, निन्दड बेनाड व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 04860, चूरू-सीकर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 08.00 बजे रवाना होकर 10.10 बजे सीकर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04859, सीकर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक सीकर से 10.40 बजे रवाना होकर 12.40 बजे चूरू पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर व रशीदपुरा खोरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 04 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से 19.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे पालनपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 05 मार्च से अग्रिम आदेशों तक पालनपुर से 04.35 बजे रवाना होकर 12.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सुत्लाना, दुदिया, दुदाडा, मियों का बाड़ा, अजीत, समदडी, बामसीन, राखी, मोकलसर, बलवारा, बिशनगढ, जालौर, जगन्नाथजी रोड, मारवाड़ बगरा, बकरा रोड, मोदरान, भीमपुरा, लेदरमेर, मारवाड भीनवाल, मारवाड कोरी, मालवाडा, रानीवाडा, मारवाड़ रतनपुरा, डुगदोल, जारी, धनेरा, रामसन, जेनल, भीलडी जं. व दिसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
इसके अलावा गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर 13.40 बजे हिसार पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से 14.20 बजे रवाना होकर 22.55 बजे जयपुर पहुंचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, बांसखो, दौसा, कोलाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गोलना, बसवा, सुरेरगोठ, राजगढ, ढिगावड़ा, मालाखेडा, महवा, अलवर, पडीसल, घटला, खैरथल, हरसौली, खानपुर अहिर, अजरका, मजरी नांगल, बावल, रेवाडी, किशनगढ , बालावास, जाटुसना, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाडली, चरखी दादरी, मनहेरू, भिवानी, बवानी खेडा, जीताखेडी, औरंग नगर, हांसी व सातरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.