सूरजपुर। शुक्रवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग के बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में नशीली दवा लेकर जरही की ओर जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर पीएस महिलाने के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम ग्राम पोड़ी घटोरिया तिराहा के पास घेराबंदी लगाई। जो बिना नंबर एक लाल रंग का बजाज प्लेटिना मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर रोकवाया। पूछताछ पर उसने अपना नाम अजय कुमार सारथी उर्फ मोटू पिता बाल कुमार सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 जरही, थाना भटगांव का होना बताया।
जिसके कब्जे से एक बैग में आनरेक्स कफ सिरप 19 नग, रेक्सोजेसिक एम्पुल 40 नग, एविल इंजेक्शन 40 नग कीमती 4 हजार 2 सौ 41 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल जप्त कर अपराध क्रमांक 52/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राजेश यादव, विवेकानंद सिंह, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, शेखर मानिकपुरी व कैशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।