सरकारी नौकरी : एमएनएनआईटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्तियां… यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Sarkari Naukri : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट mnnit.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 143 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या  फिर कमी होने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है।

इन पदों पर होगी भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड 2) लेवल 10 –  30  पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड 2) लेवल 11 –  46 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड 1) लेवल 12-  67 पद

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीटेक, एमटेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

इस पते पर जमा होगी हार्ड कापी

ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी को 23 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रार, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, प्रयागराज -21204, उत्तर प्रदेश के पते पर हार्ड कापी जमा करनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 20 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की  अंतिम तिथि- 15 मार्च 2021
दस्तावेज की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2021

यहां देखें नोटिफिकेशन