रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 फरवरी से प्रदेश में सभी स्कूलों को खोला गया था। परंतु स्कूल के खुलते ही कई जिले के स्कूलों में कोरोना वायरस प्रवेश ले लिया है। जिसको देखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने नई गाइडलाइन जारी किया है।
गाइडलाइन मे कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के संदर्भित पत्र के माध्यम से प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को खोले जाने के संबंस में शासन द्वारा आदेश प्रसारित किये गये है एवं उक्त आदेश के तहत कोरोना गाईड लाईन की सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन कराने की जिम्मेदारी विनाग को दी गई है । साध ही यह भी निर्देश दिये गये है कि स्कूलों को उचित तरीके से सेनिटाइजर कर लिया जावे एव सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कहाई से पालन किया जाये तथा ऐसे छात्र शिक्षक जो सर्दी, खासी एवं बुखार आदि से पीड़ित हैं, उन्हें स्लों में प्रवेश म दिया जाये ।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में शिक्षक, उनके परिवार एवं कुछ छात्रों आदि के कोरोना पीडित होने की जानकारी प्राप्त हुई है, आप सभी से आग्रह है कि ऐसे परिवार जहाँ पर कोरोना पीड़ित शिक्षक-पत्र एवं परिवार पाये जाते हैं उन्हें कोरोना गाईड लाईन के अनुसार कंटेंटमेंट जोन घोषित कराते हुए आवश्यक उपचार आदि उपलका कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि एक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं छात्र/शिक्षक को कोरोना रो सुरक्षित रखा जा सके।