अम्बिकापुर। मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास आयोजित तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन 13 फरवरी को सांध्यकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह, पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा, लाईड एण्ड साउड शो, शिव झांकी, शौल सेकर्स डांस ग्रुप कलकत्ता की प्रस्तुति तथा लोकरंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम अर्जुन्दा के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।
इसके साथ ही इसी दिन दोपहर 1:00 से 3ः40 बजे तक अंकित गुप्ता मैनपाट, मनीष यादव मैनपाट एवं दीपांजलि सोनी अम्बिकापुर द्वारा गायन, मीरा किन्नर अम्बिकापुर द्वारा ओडिसी नृत्य, अमन दीप गरूण द बैंड अम्बिकापुर द्वारा गायन एवं संगीत तथा ओम म्यूजिकल आर्केस्टा बासेन बतौली के द्वारा आर्केस्टा, कोटवार समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट सुगा दल का प्रदर्शन, पहाडी कोरवा, नगेशिया एवं माझी मझवार सम्मेलन, अपरान्ह 3ः40 से संध्या 5ः50 बजे तक पियानों वादक रजी मोहम्मद एवं साथी, अनटोल्ड अपपल्ग्ड परर्फोरमेंस, स्वप्नील जायसवाल एवं साथियों की प्रस्तुति तथा अजय अटपटू एण्ड ग्रुप लॉफ्टर शो की प्रस्तुति होगी।