बलरामपुर 01 जुलाई 2015
देश में डिजीटल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की। डिजीटल इंडिया में छत्तीसगढ़ प्रदेश से बलरामपुर जिले के दो ग्राम पंचायत आरागाही एवं पुरानडीह ने प्रजेंन्टेशन किया। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई थी। इन दो ग्राम पंचायतों के अलावा आसपास के ग्राम पंचायतो कों अप्टीकल फाईबर नेटवर्क से जोड़ा गया था। साथ ही प्रधानमंत्री के सीधे उद्बोधन के लिए प्रोजेक्टर के साथ-साथ सारी इलेक्ट्रानिक्स उपकरणो की व्यवस्था की गई थी।
सभी ग्राम पंचायत में नेषनल आप्टिकल फायबर नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट सुविधा हो जाने से ग्रामीणों को सभी ग्राम स्तरीय सेवायें जिन्हें प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय/तहसील अथवा बैंक जाना पड़ता था वे सभी सुविधाएं उन्हें ग्रामीण लोक सेवा केन्द्र में उपलब्ध होने सें ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखा गया।
कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्रामों में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से होने वाले कार्याें की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत् सभी को शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने को कहा। साथ ही अपने ग्राम पंचायत परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की बात कही।
इस अवसर पर आरागाही की सरपंच श्रीमती शीला देवी, अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री एम.के.मंधानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बी.एस.उईके एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।