छत्तीसगढ़ : कर्मचारियों से भरी बस को ट्रक ने मारी ठोकर… मंत्रालय जा रहे थे सभी.. बड़ा हादसा टला

रायपुर। राजधानी में आज सुबह 9:45 बजे रिंग रोड नंबर 1 कुशालपुर चंगोरा भाठाचौक पर सरकारी कर्मचारियों से भरी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस के शीशे टूट गए। हालांकि हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित है। एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है। दुर्घटना होने के बाद रिंग रोड नंबर 1 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ट्रैफिक जाम क्लियर किया गया। ट्रक ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

रोजाना रायपुर शहर से सिटी बस के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के कर्मचारी मंत्रालय जाते हैं। जिस समय बस हादसा हुआ उस समय बस में करीब 50 कर्मचारी सवार थे। एक कर्मचारी को मामूली चोट आई है। बाकी सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

ट्रैफिक के कारण ट्रक और बस की टक्कर धीमी थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। एक्सीडेंट के बाद बस के कुछ शीशे ही टूटे। ज्यादा किसी को चोट नहीं पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक हो हाईवे से हटवाया। मंत्रालय के कर्मचारियों को नवा रायपुर मंत्रालय के लिए रवाना किया गया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ड्राइवर से पूछताछ में जुट गई है।