Breaking : छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं ओपन स्कूल परीक्षा की समय-सारणी जारी, जानिए कब-कब होंगी परीक्षाएं

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य/अवसर परीक्षा 2021.. 24 मई 2021 से प्रारंभ होकर 15 जून को समाप्त होंगी। मुख्य परीक्षायें ऑफलाईन मोड में आयोजित की जायेंगी। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु सभी बिन्दुओं का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षायें मुख्य परीक्षाओं के बीच में ही आयोजित की जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षा हेतु इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रायोगिक परीक्षा में वाह्य परीक्षक की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। आंतरिक परीक्षक के द्वारा प्रायोगिक परीक्षायें पूर्ण करायी जायेंगी। प्रायोगिक परीक्षायें परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी।

परीक्षा की समय-सारणी राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट www.sos.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

screenshot 2021 01 23 12 13 13 812682993614462874625
screenshot 2021 01 23 12 13 23 304763709974918143564

इसे भी पढ़ें-

Big Breaking : छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा समय-सारणी का ऐलान, जानिए कब-कब होंगी परीक्षाएं