जगदलपुर। 18 जनवरी को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भगत सिंह स्कुल एवं सोढ़ी पेट्रोल पंप के
सामने जगदलपुर में लोंगो से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर, अवैध रूप से धन अर्जित करने कि अलग अलग सूचना प्राप्त हुई थी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सहा०उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग हमराह प्र०आर०गौरीशंकर कांत, आ० रविन्द्र ठाकुर, रैमल मौर्य, बबलु ठाकुर के टीम द्वारा तत्काल उक्त दोनों स्थानों पर पहुंचा, जहां पर उक्त हुलिये के दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पुछताछ करने पर दोनो ने उक्त स्थान पर लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिख कर, जुआ खेलान एवं अवैध तरीके से धन अर्जित कर रकम प्राप्त करना स्वीकार किये।
आरोपी 01. हनी साहू पिता स्व० मोरध्वज साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी पथरागुडा जगदलपुर एवं 2. कुश यादव पिता स्व0 केशव यादव, उम्र 29 साल, निवासी लालबाग सोढी पेट्रोल पंप के सामने जगदलपुर का होना बताया।
मौके पर उक्त सटोरियों के कब्जे से अलग-अलग नगदी रकम 2800/-रूपये, 3100/-रूपये, एवं 14 नग सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4-क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।