राजनांदगांव : एक युवती ने मोहारा चौकी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी भुपेन्द्र वर्मा के द्वारा उसकी फोटो को एडिट कर तथा उसे छेडछाड़ कर बदनाम करने की नियत से उक्त छेडछाड की गई फोटो को फेसबुक के स्टोरी पेज पर अपलोड कर दिया है। जिससे युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित है। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 509 (बी) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी० श्रवण (भा०पु०से०) के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर, निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। जिस पर उक्त टीम के द्वारा आरोपी भूपेन्द्र वर्मा को ग्राम रूवांतला में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन पर अपराध घटित करना स्वीकार किया।
जिस पर आरोपी के विरूद्ध आई०टी० एक्ट की धारा 67 जोड़ी गई तथा अपराध में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल एमआई कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल को जप्त किया गया तथा आरोपी भूपेन्द्र वर्मा पिता टुमन वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी रूवांतला को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि० रेखलाल भलावे, प्र०आर० 659 सियाराम धुर्वे, प्र०आर० धनसिंग महिलांगे, आर०क्र० प्रेमलाल साहू एवं अश्वन कुमार की भुमिका सराहनीय रही।