मंत्री अमरजीत पहाड़ियों को लांघकर, पैदल बड़ा दमाली गांव जाएंगे, जानिए क्यों.?

अम्बिकापुर. इस महीने यानि जनवरी की आठ तारीख को कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत दरिमा के बड़ा दमाली गांव जाएँगे. राज्य बनने के बाद 20 वर्ष बाद आज भी यह गांव मूलभूत सुख-सुविधा से वंचित है. दरिमा ब्लॉक के गांव बड़ा दमाली जाने के लिये कच्ची सड़क व पहाडियाँ चढ़कर पैदल जाना पड़ता है.

ग्रामवासियों की इस तकलीफ को समझने के लिये छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य, संस्कृति, योजना-सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत स्वयं पैदल चलकर जाएंगे. इस दौरान कच्ची सड़कों पर चलने के साथ-साथ उन्हें पहाड़ी की चढ़ाई भी करनी पड़ेगी. हालांकि उनके पास आवागमन का अन्य विकल्प भी है, लेकिन उन्होंने पदयात्रा का निर्णय लिया.

इस दौरान सरगुजा जिला प्रशासन भी उनके साथ रहेगा, जिसके तहत ग्राम बड़ा दमाली आता है. ग्राम पहुँचकर मंत्री अमरजीत भगत सर्वप्रथम वहाँ की परिस्थितियों का जायजा लेंगे. साथ ही ग्रामीण से मुलाकात कर उनकी ज़रूरतों पर चर्चा करेंगे, ताकि आवश्यक निर्णय लिये जा सकें. इस दौरान सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को ग्राम बड़ा दमाली तक पहुंचाने के लिये आवश्यक प्रक्रिया पर विचार करेंगे. इस प्रवास के दौरान प्राप्त जानकारियों और परिस्थितियों का विश्लेषण कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी. सरगुजा जिला प्रशासन के सामने रहने पर प्रशासकीय निर्णय भी तुरंत लिये जा सकेंगे.