अम्बिकापुर. मंगलवार से जिला मुख्यालय से लगे बलसेडी गांव मे बलसेडी नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तालपारा और करमपुर के बीच खेला गया. 5 जनवरी से शुरू इस फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 26 जनवरी को होगा! आयोजन समिति के मुताबिक इस टूर्नामेंट मे 32 टीम हिस्सा ले रही हैं. जिसमे फाइनल विजेता को 50 हजार और उप विजेता को 30 हजार रूपए नगद इनाम दिया जाएगा.
उद्घाटन मुकाबले मे पहला मैच करमपुर और तालपारा के बीच खेला गया. इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले मे दोनो टीम अंत तक एक एक गोलमार कर बराबरी मे रही. जिसके बाद मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ. जिसमे तालपारा 4 और करमपुर के खिलाडियों ने 3 गोल किया. और इस मुकाबले को तालपारा ने जीत लिया.
मैच के शुभारंभ अवसर पर दरिमा भाजपा मंडल के महामंत्री अमृत यादव और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल मौजूद रहे. शुभारंभ मैच मे रेफरी सुरेंद्र पैकरा, लाइनमैन की भूमिका मे रमेश कुमार, औऱ ओम प्रकाश पैकरा रहे.. उसके साथ ही कमेंट्रेटर के रूप मे नरेन्द्र ने महती भूमिका निभाई!