छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. फॉरेस्ट गार्ड के घर से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद किया है. मौके पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है. कार्रवाई जारी है.
#ग्रामीणों की शिकायत पर
दरअसल, ग्रामीणों ने वन विभाग से फॉरेस्ट गार्ड के घर लकड़ी छिपाने की शिकायत की थी. इसपर वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त फॉरेस्ट गार्ड के घर छापेमारी की कार्रवाई की, जहां साल प्रजाति के 15 नग चौखट व 7 नग चिरान मिला. वन विभाग ने बरामद लकड़ियों को ज़ब्त कर लिया है.
#कहाँ का मामला
पूरा मामला सेमरसोत अभ्यारण क्षेत्र के करौंदा रेंज अंतर्गत झलरिया बीट का है, और जिस फारेस्ट गार्ड के घर से लकड़ी जप्त हुआ है, वह झलरिया बीट में ही पदस्थ है.