छत्तीसगढ़ में 11 जनवरी से स्कूल खुल सकते है. सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी नवमी से बारहवीं तक की कक्षा संचालित करने की अनुमति मिलेगी.
सरकार ने बोर्ड परीक्षा और प्रायोगिक पाठ्यक्रम को देखते हुए यह फैसला लिया है. जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती बरती जाएगी.
ग़ौरतलब है की प्रदेश में पिछले 9 महीने से स्कूल-कॉलेज का संचालन बंद है. अब कोरोना के मामलों में कमी और आगामी परीक्षाओं को देखते हुए सरकार स्कूल-कॉलेज खोंलने को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.