नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार आम आदमी को राहत मिली हुई है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में आज भी तेल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 21वें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी में रविवार को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे. पिछले 20 नवंबर से 12 किस्तों में रुक-रुककर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई. इतने दिनों में डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
• दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर है.
• मुंबई में आज पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर है.
• कोलकाता में आज पेट्रोल 85.19 रुपये प्रति लीटर है.
• चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये प्रति लीटर है.
• नोएडा में आज पेट्रोल 83.67 रुपये प्रति लीटर है.
• गुरुग्राम में आज पेट्रोल 81.89 रुपये प्रति लीटर है.
• लखनऊ में आज पेट्रोल 83.59 रुपये प्रति लीटर है.
• पटना में आज पेट्रोल 86.25 रुपये प्रति लीटर है.
चेक करें डीजल के लेटेस्ट भाव
• राजधानी दिल्ली में आज डीजल का भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर है.
• मुंबई में डीजल का भाव 80.51 रुपये प्रति लीटर है.
• कोलकाता में डीजल का भाव 77.44 रुपये प्रति लीटर है.
• चेन्नई में डीजल का भाव 79.21 रुपये प्रति लीटर है.
• नोएडा में डीजल का भाव 74.29 रुपये प्रति लीटर है.
• पटना में डीजल का भाव 79.04 रुपये प्रति लीटर है.
• लखनऊ में डीजल का भाव 74.21 रुपये प्रति लीटर है.
• गुरुग्राम में डीजल का भाव 74.44 रुपये प्रति लीटर है.
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
इस तरह चेक कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.