• अगले छः महीने मास्क पहनना एकदम जरूरी- उद्धव ठाकरे
मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा है कि प्रदेश में नाईट कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा अगले छः महीने तक राज्य में मास्क पहनना एकदम जरूरी है।
सीएम ने सोशल मीडिया के ज़रिए राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, विशेषज्ञ एक बार फ़िर रात को कर्फ्यू या दूसरा लॉकडाउन लागू करने के पक्ष में है, लेकिन वे ऐसे कदम के समर्थन में नहीं है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, फ़िर भी स्थिति नियंत्रण में है। रात्रि कर्फ्यू या लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।
सीएम ने कहा-“इलाज से बेहतर बचाव है, कम से कम अगले छः महीने तक सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए।”