रायपुर
राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग की शालाओं में विज्ञान सामग्री तथा प्रयोगशाला उपकरण उपलब्ध कराने और उनमें फर्नीचर की व्यवस्था का निर्णय लिया है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि इस राशि से हाईस्कूलों और हायरसेकेण्ड्री स्कूलों में विज्ञान सामग्री तथा प्रयोगशाला उपकरण के लिए पांच करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इन शालाओं में गैर कार्यालयीन फर्नीचर व्यवस्था के लिए छह करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। साथ ही इन शालाओं में फर्नीचर तथा कार्यालय उपकरण की व्यवस्था के लिए चार करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे।