सुकमा
जिला प्रशासन के अभिनव पहल के तहत् सुकमा शबरी नगर निवासी टीकेश्वर रंगारे उम्र 12 वर्ष कक्षा 6वीं नवीन पूर्व माध्यमिक शाला शबरी नगर में अध्ययनरत है। टीकेश्वर को स्पाईनल कॉड से संबंधित बीमारी इसमें दैनिक नित्यकर्म की गतिविधि को नियंत्रण करने में असमर्थता की बीमारी थी। टीकेश्वर के पिता श्री जशवंत रंगारे(व्यवसाय राजमिस्त्री) के द्वारा कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड के समक्ष अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए पुत्र टीकेश्वर के उपचार करवाने के लिए आवेदन जनवरी 2015 में प्रस्तुत किए थे। कलेक्टर श्री बनसोड द्वारा तुरन्त स्वीकृति देते हुए जिला अस्पताल सुकमा में प्रारम्भिक जांच कराने के निर्देश दिया गया, डॉ. शाडिल्य के द्वारा प्रारम्भिक जांच उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा रायपुर के मेडिसाईन अस्पताल में उपचार कराने हेतु 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि समाज कल्याण विभाग जिला सुकमा के द्वारा प्रदाय कर उपचार करवाया गया। रायपुर स्थित मेडिसाईन अस्पताल में जिला प्रशासन की ओर से एपीसी श्री अनिल मेश्राम की मौजूदगी में टीकेश्वर का उपचार करवाया गया। वर्तमान में टीकेश्वर का द्वितीय जांच उपरान्त स्वस्थ अनुभव कर रहा हैं। 6 अपै्रल 2015 को श्री जशवंत रंगारे और उनके पुत्र टीकेश्वर ने कलेक्टर श्री बनसोड से मुलाकात कर आभार व्यक्त किए। कलेक्टर श्री बनसोड ने टीकेश्वर की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।