कोरिया। शादी, जन्मदिन, पिकनिक और अन्य समारोह में लोगों के मनोरंजन के लिए ख़ास तरह से व्यवस्था की जाती है। इसमें DJ, बैंड की धुन से लेकर आधुनिक लाइव परफॉर्मेंस भी शामिल है। जिसका हर कोई लुफ़्त उठाता है.. लेकिन आमजनों के साथ कोई ख़ास ऐसे महफिलों में शामिल हो जाए तो माहौल बदल जाता है। ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले में.. जहां भरतपुर-सोनहत से विधायक व राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने एक समारोह में छत्तीसगढ़ी गाने में जमकर डांस किया।
जानकारी के मुताबिक़ कोरिया ज़िले के भरतपुर-सोनहत से विधायक गुलाब कमरों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे विधायक कमरों सरगुजिहा ‘हमर पारा, तुहर पारा’ गाना में जमकर थिरक रहे है। इस दौरान उनपर समर्थकों द्वारा नोटों की बारिश भी की जा रही है। वायरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। जहां विधायक कमरों पहुंचे हुए थे।
बहरहाल, छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बाद विधायक गुलाब कमरों का वीडियो हिट हो गया है।
देखिए वीडियो-
लोकप्रिय करमा गीत "हमर पारा, तुंहर पारा" पर डांस करते ये शख्स Chhattisgarh के भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों हैं। जो एक शादी समारोह में थिरकते नज़र आए। समर्थकों ने नोट भी उड़ाए।@gyanendrat1 @INCChhattisgarh @INCIndia @BJP4CGState pic.twitter.com/bjT6Q4yyOu
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) December 3, 2020